Friday, August 29, 2025

लोकप्रिय लोक गीत गायक डा,.मन्नू यादव‌ ने अमृत महोत्सव मे अपनी प्रस्तुति से जिले को किया गौरवान्वित

लोकप्रिय लोक गीत गायक डा,.मन्नू यादव‌ ने अमृत महोत्सव मे अपनी प्रस्तुति से जिले को किया गौरवान्वित

मिर्ज़ापुर

अट्ठारह सौ सत्तावन की उग्र क्रांति से लगायत 1925 के 9 अगस्त को काकोरी कांड ट्रेन डकैती में शहादत देने वाले अमर शहीद रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, सचिंद्र सान्याल, राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत से जुड़ी कथानक को बिरहा जगत के अंतरराष्ट्रीय लोक गीत गायक डॉ मन्नू यादव और साथियों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राज्यपाल उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश कैबिनेट के तमाम गणमान्य मंत्रियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी।

अमृत महोत्सव के वर्षगांठ और चौरी चौरा कांड के संदर्भ में भी डा. यादव और साथियों ने बिरहा गीतों का प्रदर्शन कर पूरे जनमानस को क्रांति के भाव से विभोर कर दिया। अट्ठारह सौ सत्तावन के महान क्रांतिकारियों के बारे में भी जैसे वीर कुंवर सिंह, राव तुला राम सिंह यादव, रणजीत अहिर, मंगल पांडे,तात्या टोपे, नाना साहब, बहादुर शाह जफर, बेगम हजरत महल, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ,वीरांगना ऊदा देवी, झलकारी बाई से जुड़े तथ्यों को बिरहा में गा गा कर जनमानस को झंकृत किया।

उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति मंत्रालय की ओर से आमंत्रित डा. यादव अपने संगतकार साथियों के ढोलक पर लाल बहादुर, हारमोनियम पर बृजेंद्र, करताल पर छांगुर, मंजीरा पर बुधई, और झाँझ पर रामजन्म यादव “चंचल” तथा कोरस में आशीष प्रधान और अशोक कुमार के साथ यह प्रस्तुति दी।काकोरी कांड के संदर्भ में शहीद स्मारक पर आयोजित यह कार्यक्रम आने वाली भावी पीढ़ी के लिए ऊर्जा का स्रोत साबित होगा । बिरहा के माध्यम से संदेश वाहक की भूमिका में निम्नलिखित बोल प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए गए जो इस प्रकार हैं -हरे रामा सारे जगत से न्यारा तिरंगा प्यारा रे हरी, बगावत के बल पर बैरागी बनकर कुशासन को तेरे को चलते रहेंगे , वतनवाँ क शान रहलैं वीरवा, ने श्रोताओं को काफी रोमांचित किया।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir