दिनदहाड़े हथियार के दम पर लाखों की लूट मिनी बैंक मधुपुर
( मधुपुर सोनभद्र से अजय कुमार की रिपोर्ट)
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर इंडियन बैंक की मिनी शाखा में हुई लूट
अज्ञात लोगों ने बंदूक की दम पर बैंक में लूट को अंजाम दिए।
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल जारी।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर SP, कोतवाल सहित सुकृत चौकी की टीम पहुंची।
दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत
अज्ञात पल्सर बाइक सवारों ने मिनी बैंक को लूटा
जानकारी के अनुसार घटना में तीन लुटेरे शामिल।