मातलदेई चौकी ग्राम सभा रमसीपुर तथा ग्राम सभा ढोलापुर में बड़े धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी लोगो ने किया भगवान श्री कृष्ण के दर्शन
वाराणसी। मातलदेई पुलिस चौकी पर लोगो ने खूब धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया इस दौरान चौकी को खूब आकर्षक विद्युत लताओं से सजाया गया था। भजन-कीर्तन का दौर देर रात तक चलता रहा।
इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। मातलदेई चौकी प्रभारी संदीप पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चना की। साथ में उ०नि० आयुष कुमार ओझा उ०नि० मिथिलेश सिंह उ०नि०राजेश कुमार सिंह हे०का० संजय नाथ का० अरुण कुमार वर्मा का० विद्या शंकर गौड़ का० पारस नाथ मौर्य साथ में सैकड़ो लोगों ने चौकी परिसर में भगवान श्री कृष्णा जी के दर्शन-पूजन किया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसको लेकर देर रात तक तैयारियां होती रहीं।भक्त जहां कृष्ण मंदिरों को सजाने में जुटे रहे वहीं घरों में भी झांकियों को सजाने की तैयारी होती रही जबकि बाजारों में झांकियों के सजावट का सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।भजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को लेकर घर से मंदिर तक को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
ग्रामीण अंचलों के अधिकांश घरों में जन्माष्टमी पर्व पर बुधवार को विधि–विधान से मनाया गया।
चौकी मतलदेवी अंतर्गत ग्राम सभा रमशीपुर में भी कृष्ण जन्माष्टमी बड़े-भव्य रूप से बनाया गया।
जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा की लीला की एक झलक की प्रस्तुति की जो काफी मनमोहक रहा।
इसी के साथ ग्राम सभा ढोलापुर में भी कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया गया।
जिसमें बच्चों ने भगवान कृष्ण और राधा की लीला का एक झलक प्रस्तुत किया
Up 18 NEWS से शुभम् की रिपोर्ट