Friday, August 29, 2025

तीस दिवसीय कार्यशाला एंजल समर का हुआ समापन

तीस दिवसीय कार्यशाला एंजल समर का हुआ समापन

 

 

*विधायक सुशील सिंह मुख अतिथि के रूप मे पधारे*

 

 

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, नंद बॉक्सिंग अकैडमी सैक व मुगलसराय कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में तीस दिवसीय निशुल्क समर कैंप का समापन नगर के बालाजी मैरिज लॉन में किया गया। इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा समर कैंप के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद तिवारी,समाजसेवी सतीश जिंदल,चंद्रेश्वर जायसवाल, डॉ जी.के.पांडेय,डॉ विनय वर्मा,डॉ ओम प्रकाश सिंह, दिवाकर सिंह निदेशक प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुति की सराहना की एवं प्रोत्साहित किए। दुल्हनिया,लारे,पिंगा, देश पर कुर्बान देशभक्ति गीत पर दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया योगा,सेल्फडिफेंस की प्रस्तुति कार्यक्रम पर दर्शकों ने एकांत मन से उनके द्वारा की गई प्रदर्शन पर आश्चर्य चकित रहे,कैटवॉक में विभिन्न राज्यों के रूप में प्रस्तुति देने पर दर्शकों ने काफी खुश दिखे।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक डॉ अनिल यादव ने किया संचालन मनीष सिंह व कुमार नन्दजी ने किया।

 

इस कार्यक्रम के कोरियोग्राफर बंटी गौतम, शहाबुद्दीन, रूपा सिंह, सुनीता कुमारी, आशीष लक्ष्य,शालिनी शर्मा,जायसवाल,सिंह,राहुल,रामजनम इत्यादि बच्चों की तैयारी केलिए उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir