आदिशिल्पी पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय क्षेत्र में शनिवार पसही विद्युत उप केंद्र के अलावा अन्य जगहों पर धूमधाम से आदिशिल्पी पूजन का आयोजन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पसही विद्युत उपकेंद्र जो क्षेत्र के सभी छह फीडरों को मिलाकर लगभग 150 गांव को रोशन करने वाले इस उपकेंद्र पर पर बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में आदिशिल्पी पूजन किया गया इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्रवण कुमार सिंह अवर अभियंता सुमित कुमार श्रीवास्तव,टीजी 2 राजकुमार, कौशल पति पाल ऋषिकेश ,एस एस ओ ज्ञानप्रकाश, नितेश कुमार मौर्य,संदीप पटेल व लाइन मैन जमवन्त, भगवान, अवधेश, सुनील कुमार, चन्द्रभान, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार करमा, केकराही ,करकी माइनर,खैराही कठपुरवा ,हिन्दुआरीसहित अन्य जगहों के छोटे बड़े दुकानों पर भी विश्वकर्मा पूजन किया गया ।