बहेरा में लगायी कोविड वैक्सीन
करमा । (बी एन यादव)स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत बहेरा मे कोविड -19 की वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 110 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को पूरा किया गया ।इस तरह 110 लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी ।इसी तरह करमा बाजार में भी दूसरी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड वैक्सीन लगायी गयी जिसमें 100 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष 104 लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी । जिसमें 18 वर्ष से ऊपर 81 लोगों को और 45 वर्ष से ऊपर 23 लोग शामिल रहें ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर धीरेन्द्र दत्ता ने बताया कि आज वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों मे जागरूकता रही । स्वास्थ्य विभाग की टीम बहेरा मे सी एच ओ स्वाती सिंह के साथ बेचनी देवी तथा सुषमा ए एन एम तथा करमा बाजार में सी एच ओ आयुषी उपाध्याय के साथ राधा
सिंह व चिन्ता देवी ए एन एम,माफिया खातुन,रुक्मिणी पाण्डेय तथा क्षेत्रीय लेखपाल बृज बिहारी मौर्य उपस्थित रहे ।प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार टिकुरिया ग्राम पंचायत में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का शिविर लगाया जायेगा ।