वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दिनांक 05-05-2022 से 14-05-2022 तक की होने वाली स्नातक प्रथम सेमेस्टर द्वितीय, एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा स्थगित की जाति है
श्री बलदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़ागांव, वाराणसी एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर वाराणसी, में छात्रसंघ चुनाव हेतु, दिनांक 05-05-2022 को नामांकन एवं दिनांक 15-05-2022 को मतदान एवं मतगड़ना निर्धारित है । उक्त के दृष्टिगत विश्वविद्यालय एवं सम्बन्ध महाविद्यालयों में दिनांक 05-05-2022 से 14-05-2022 तक की होने वाली स्नातक प्रथम सेमेस्टर द्वितीय, एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा स्थगित की जाति है । उक्त परीक्षाएं दिनांक 17-05-2022 से अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार तिथि समय एवं पाली में संपन होगा ।
समस्त स्थगित परीक्षाओं की समय सारिणी शीघ्र घोषित की जायेगी
बि0ए0एम0एस0, बी0कॉम, (आनर्स) पंचम एम0 फिल0 (हिंदी) की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सम्पन होंगी।