परिषदीय शिक्षकगणों के द्वारा लिया गया शपथ।
(UP 18 NEWS मधुपुर सोनभद्र से अजय कुमार की रिपोर्ट)
मधुपुर सोनभद्र जिले के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा तकिया में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षकगणों के द्वारा *संचारी रोग नियंत्रण अभियान* की शपथ लिया गया। आपको बताते चलें कि आज दिनांक 01/07/2021 को विघालय खुलने पर, समस्त अध्यापक व स्टाफ ने एक साथ शपथ लिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य-सुषमा शुक्ला, सहायक अध्यापक- अरविंद कुमार, मु० वकील, सरस्वती देवी, शाइस्ता नूर, क्षमा जायसवाल, तहसीन फात्मा,
अनुदेशक- बृजेश चन्द्र, सविता शर्मा व रवीन्द्र बहादुर सिंह,
शिक्षामित्र- रामसुंदर, अयाज अहमद
रसोइया- आशा, बैजन्ती, चमेला, कृष्णावती, कलंदरी, चिंता आदि उपस्थित रहें।