Friday, August 29, 2025

सम्मान पूर्वक ध्वज को उतारे,तिरंगा को धरोहर के रूपअपनेपाससुरक्षितरखें-जिलाधिकारी

सम्मान पूर्वक ध्वज को उतारे,तिरंगा को धरोहर के रूपअपनेपाससुरक्षितरखें-जिलाधिकारी
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी कार्यालयों के साथ ही आम नागरिकों ने भी अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहराया है, सभी नागरिक जब तिरंगे झण्डे को सम्मान पूर्वक उतारे तो उसे अपने पास धरोहर के रूप में सुरक्षित रख लें कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मेरे घर पर इस तिरंगे झण्डे को फहराया गया था, जो उनके लिए एक यादगार पल रहेगा। इस दौरान यदि किसी स्थान पर कटा-फटा या छतिग्रस्त तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज मिलता है, तो उसे अपने घरों में सुरक्षित रखें। ऐसा संभव है कि किसी स्थान पर कटा-फटा या छतिग्रस्त तिरंगा पड़ा मिल सकता है, जो भी नागरिक इस तिरंगे झण्डे को पाए, उसे अपने घरों में सुरक्षित रख लें। यह सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वह तिरंगे झण्डे का सम्मान करें।
————————————
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।
——————————–

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir