ट्रक ने मारा धक्का, धक्के से बाइक सवार माँ-बेटा गंभीर रूप से घायल
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी बाजार मे ट्रक के धक्के से बाइक सवार माँ बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये जब कि पति बाल बाल बच गया। बाइक सवार तीनो लोगो ग्राम करगरा से एक शादी समारोह मे शामिल होकर अपने गाँव लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की सांय दीपु (25) मां कलावती देबी(50)अपने पिता बेचन (55) निवासी गण ग्राम बरकरा थाना रावर्टसगंज, ग्राम करगरा थाना चोपन मे शादी समारोह मे शामिल होकर बाईक से अपने गांव लौट रहे थे की जैसे ही मारकुंडी बाजार पहुंचे की रोड की एक साइड मे गिट्टी बालू लदी ट्रक डबल लेन मे खडी तभी तेज रफ्तार से पिछे से आ रहा ट्रक लापरवाही पूर्ण तरीके से संचालित ट्रक ने बाइक सवारो को जोरदार तरिके से धक्का मार दिया। जिससे मां ,बेटा गंभीर रूप जख्मी हो गये।
जबकि बेचन बाल बाल बच गए। इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, मौके पर पहुची गुरमा चौकी पुलिस ने मां व बेटे को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजवा कर ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया। बताया जाता है की लोकेशन के इंतजार मे मारकुंडी बाजार मे डबल लेन ट्रक लगती है। जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते है। इस ओर प्रशासन का कई बार ध्यान आकृष्ट किया गया परंतु प्रशासन अनभिज्ञ बना हुआ है।
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari