Friday, August 29, 2025

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन क्लीन गंगा ग्रीन गंगा के तहत आज संत रविदास घाट से लेकर चेत सिंह घाट तक स्वच्छता स्वच्छता अभियान चलाया गया

वाराणसी से आशीष मोदनवाल पत्रकार

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन क्लीन गंगा ग्रीन गंगा के तहत आज संत रविदास घाट से लेकर चेत सिंह घाट तक स्वच्छता स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसी क्रम में आज श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली के दिशा निर्देश में श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के मार्गदर्शन में सृजन सामाजिक विकास न्यास व 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल ने वहां पर उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किये कि गंगा नदी के कायाकल्प सुधारने के लिए सभी हितधारकों, व श्रद्धालुओं को जन भागीदारी अति आवश्यक है गंगा हमारी मां है और इसे स्वेच्छ और साफ़ रखना हम सभी का फ़र्ज़ है सिर्फ किसी ख़ास उत्सव के दिन ही नहीं बाकि हमेशा हमें नदियों को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करते रहना चाहिए सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह ने काशी ने बताया कि सभी 84 घाटों व गंगा की सफाई के लिए समर्पित सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान शुरू किये श्री अनिल कुमार सिंह हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर सभी को शपथ दिलाई घाटों के पुजारियों एवं नाविकों तथा दर्शनार्थियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किए।

इस अवसर पर उपस्थित सीआरपीएफ 95 बटालियन के निरीक्षक नाथूराम जवानों के साथ प्रवीण सिंह श्री रविंद्र सिंह सभासद नगवा श्री वीरेंद्र सिंह थाना प्रभारी लंका अपनी टीम के साथ आदि लोग उपस्थित रहे।।।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir