,चिरईगांव। विकास खण्ड के जीरो पावर्टी(निर्धनतम परिवारों) के सर्वे हेतु एनुमेरेटर को ब्लॉक सभागार में सोमवार को प्रशिक्षित किया गया।
एडीओ आईएसबी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत विकास खण्ड के सभी ग्रामपंचायतों से 10 से 25 ऐसे परिवारों का सर्वे किया जायेगा।जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है।सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता हो।सर्वे हेतु चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है।जिसमें पंचायत सहायक,ग्राम रोजगार सेवक,बीसी सखी और समूह सखी शामिल हैं।कार्यक्रम में बीसी सखी,पंचायत सहायक, रोजगार सेवक,समूह सखी, एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, ज्वाइंट बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित थे।