Friday, August 29, 2025

दुर्गापूजा एवं दशहरा के मद्देनजर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।

दुर्गापूजा एवं दशहरा के मद्देनजर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।
बीजपुर(सोनभद्र)।04 अक्टूबर। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की सायं 4 बजे प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चालू वर्ष 2021 के माह अक्टूबर में होने वाले दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न की गई। बैठक।के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने उपस्थित क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों व विभिन्न ग्रामों में आयोजित किए जाने वाले पूजा समिति के आयोजकों को आगाह करते हुए कहा कि वे सभी पूजा स्थलों पर शासन द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करेंगे। नियम के विपरीत यदि कोई कार्य करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी। यदि कोई भी अराजक तत्व त्योहार में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वह चाहे कितनी ही पहुँच वाला क्यों न हो।उन्होंने कहा कि पूजा के लिए सम्बंधित अधिकारी से परमिशन लेना अति आवश्यक है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि नए स्थान पर पूजा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से पूजा में आने वाले अन्य समस्याओं को रखने के लिए भी कहा ताकि पुलिस त्योहार को सकुशल ढंग से सम्पन्न करा सके।उन्होंने लोगों से पूजा के दौरान पुलिस का सहयोग करने के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान यदि कोई शराब के नशे में होकर व्यवधान पहुँचाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
बैठक में मुख्यरूप से उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय व लल्लन प्रसाद यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह मेहता, परशुराम पाल, ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह गोड़, प्रधानपति जरहां विनोद कुमार भारती, प्रधानपति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, शिव शंकर आदि के साथ-साथ थानाक्षेत्र के अन्य गांवों से सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित थे।

Up 18 न्यूज़ से विजय कुमार कि रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir