वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक बने चंदौली के जिलाध्यक्ष
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर,अन्ना आन्दोलन से जुडे आम आदमी पार्टी चंदौली की सबसे पहली सदस्यता लेने वाले,शुरू से ही आम आदमी पार्टी के लिये सब कुछ समर्पित करने वाले जनपद के जुझारू व वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ‘एडवोकेट’ को राज्य सभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी की स्वीकृति के पश्चात उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने जनपद चंदौली का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह जानकारी आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक ट्वीटर से ट्वीट कर दी गयी। साधारण परिवार में जन्म लिये संतोष कुमार पाठक मूलतः चकिया तहसील स्थित शहाबगंज ब्लाक के अमांव गांव के रहने वाले हैं। सकलडीहा तहसील के दिघवट गांव में रहकर अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाने वाले संतोष कुमार पाठक एडवोकेट वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,सर्कस रोड, चंथासी में रहते हैं ।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने अंग्रेजी से एम• ए• तथा एल•एल• बी• की शिक्षा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से प्राप्त की तथा जनपद चंदौली के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने चंदौली जनपद के मुख्यालय व न्यायालय भवन निर्माण के लिए अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर पांच साल चार माह अट्ठाइस दिनों तक लंबा आन्दोलन किया,जो एक रिकार्ड है।इसके अलावा संतोष कुमार पाठक ‘एडवोकेट’ कोरोनाकाल की स्कूल फीस माफी,मुगलसराय तहसील की स्थापना , चंधासी की धूल की समस्या सहित कई आंदोलनों में बडी भूमिका निभाते हुए हमेशा समाज हित के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। इस संबंध में संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह जी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे चंदौली के जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य समझा और इतनी बडी जिम्मेदारी दी। चंदौली के सभी पुराने व नये क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर चंदौली जिले को संगठन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे मजबूत जिला बनाने के लिए पूरी उर्जा के साथ काम करूंगा और दिल्ली के यशस्वी मुख्य मंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों और दिल्ली माॅडल को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा ताकि चंदौली जिले के हर गांव का प्रधान,बी डी सी, जिला पंचायत सदस्य,नगर निकाय सभासद, चेयरमैन , विधायक, सांसद सहित हर चुनाव आम आदमी पार्टी ही जीते व चंदौली के बच्चों को बेहतरीन विश्व स्तरीय सरकारी स्कूल, बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधायें,300 यूनिट फ्री बिजली, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा , बहनों के लिये फ्री बस यात्रा किसानों को उनके फसलों के सबसे ज्यादा दाम आदि दिल्ली जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें। उनके जिलाध्यक्ष चुने जाने की सूचना से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौर पडी तथा बधाईयों का तांता लगा रहा।