*बैठक में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में उचित निर्देश दिये गये*
वाराणसी। मा० ऊर्जा मंत्री जी, उ०प्र० शासन द्वारा दिनांक 11.02.2025 को सर्किट हाउस में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री द्वारा विगत ग्रीष्म काल में विद्युत आपूर्ति में आये व्यवधानों की जानकारी लेते हुये आगामी ग्रीष्मकाल हेतु की गयी तैयारियों तथा कार्यों की समीक्षा की गयी। मा0 मंत्री जी द्वारा विद्युत व्यवस्था में हुये सुधार के लिये विद्युत विभाग की प्रशंसा की गयी एवं अधिकारियों को विगत वर्ष से भी बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण स्थानों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु मल्टीपल सोर्स एवं आरएमयू की स्थापना, अनुरक्षण कार्यों को बेहतर करने इत्यादि के लिये भी निर्देश दिये गये।
महापौर वाराणसी अशोक तिवारी एवं विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा भी विगत वर्ष में हुये कार्यों के होने से विद्युत व्यवस्था में हुये सुधार की प्रशंसा की गयी। साथ ही माननीयों द्वारा उनके कार्यालयों में विद्युत सम्बन्धी भिन्न-भिन्न शिकायतों को लेकर आये व्यक्तियों के साथ अवर अभियन्ताओं से बेहतर व्यवहार की अपेक्षा की गयी। तत्पश्चात् मा0 ऊर्जा मंत्री जी द्वारा ग्रीष्मकाल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु वाराणसी के अधीक्षण अभियन्ताओं से उनके क्षेत्र में कराये गये कार्यों की भी समीक्षा की गयी। मुख्य अभियन्ता(वितरण), वाराणसी क्षेत्र – प्रथम द्वारा क्षेत्र में कराये गये कार्यों के बारे में निम्नवत् अवगत कराया गया:-
●बिजनेस प्लान वर्ष 2023-24 में वाराणसी क्षेत्र – प्रथम के अन्तर्गत समस्त प्रकार के कुल 1330 कार्य कराये जाने हेतु अनुमोदित हैं, जिसमें कुल 1308 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 22 कार्य प्रगति में हैं।
●बिजनेस प्लान वर्ष 2023-24 में उपकेन्द्र की क्षमतावृद्धि के 28 कार्य कराये जाने हेतु अनुमोदित थे, जो शतप्रतिशत करा लिये गये हैं।
●कुल 312 नग 11/04 के0वी0 नये वितरण परिवर्तकों के सापेक्ष 310 वितरण परिवर्तक स्थापित किये गये हैं।
●कुल 772 नग 11/0.4 के0वी0 वितरण परिवर्तकों क्षमतावृद्धि की गयी है।
●बिजनेस प्लान वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत भी उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य प्रगति पर हैं।
●RDSS योजना में खुले तारों को ए0बी0 केबिल में बदले जाने का कार्य किया जा रहा है।
अंत में मा0 ऊर्जा मंत्री जी द्वारा “बिजली न जाये”- इस मानसिकता के साथ कार्य करने, उपभोक्ताओं से अच्छा एवं विनम्र व्यवहार करने एवं आगामी ग्रीष्मकाल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु विद्युत नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण, परिवर्तकों व लाईनों के समय-समय पर आवश्यक अनुरक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में श्री अशोक कुमार तिवारी, मा० महापौर, नगर निगम वाराणसी, श्री सौरभ श्रीवास्तव मा0 विधायक, कैण्ट, प्रबन्ध निदेशक व निदेशक(तकनीकी), पू०वि०वि०नि०लि०, वाराणसी, श्री अनिल कुमार वर्मा, मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र – प्रथम एवं वाराणसी के समस्त अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।