जन अधिकार पार्टी जीवन के हर क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में देगा हिस्सेदारी- सुषमा मौर्य
सोनभद्र – जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में भागीदारी संकल्प यात्रा के पाचवे दिन 19 दिसम्बर 2021 को रजधन , पटवध , चोपन डाला से कोटा होते हुए बिधानसभा प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य की अगुवाई में कोंन पहुँची , जहाँ एक सभा के माध्यम से मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मा0 सुषमा मौर्य जी ने कहा कि आजादी के चौहत्तर साल बीत जाने के बाद भी पिछङे , दलित , अल्पसंख्यक समाज को आज भी उनको उनका हक अधिकार प्राप्त नही हुआ जिसके चलते उपेक्षा का शिकार है ।
जन अधिकार पार्टी सत्ता में आने पर आरक्षण को सत प्रतिशत लागू करते हुए जिसकी जितनी संख्या होगी उसको जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी देने का काम करेगा जिससे समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान दिख सके इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी की चाहत है कि किसानों को बिजली पानी सिचाई मुफ्त में मिले , देश मे एक समान शिक्षा की जरूरत है जिससे गरीब का भी बच्चा अमीर के बच्चों के साथ पढ़ाई कर जीवन के हर क्षेत्रो में अमीरों के बच्चों का मुकाबला कर सम्मान भरा जीवन जी सके ।
आगे राष्ट्रीय महासचिव मा0 सुषमा मौर्या ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ देश मे ब्यवस्था परिवर्तन करना चाहता है । जब तक ब्यवस्था परिवर्तन नही होगा तब तक पिछङे , दलित , अल्पसंख्यक वर्ग के साथ ही मजदूर , मजलूम मेहनतकस कमेरा समाज को हक़ अधिकार प्राप्त होना सम्भव नही है इसलिए देश मे ब्यवस्था परिवर्तन की सख्त जरूरत है ।
भागीदारी संकल्प यात्रा में मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष डॉ भागीरथी सिंह मौर्य , मण्डल उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पासवान ,चन्दौली के जिलापंचायत सदस्य गणेश प्रसाद मौर्य ,महिला प्रकोष्ठ की मण्डल अध्यक्ष किरन कुशवाहा , जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य , जिला महामंत्री रविरंजन शाक्य , जिला कोषाध्यक्ष मंगल प्रसाद मौर्य , संकठा प्रसाद , मनोज कुमार , विधानसभा अध्यक्ष अनुरुद्ध मौर्य, विधानसभा महामंत्री , शिवनारायण मौर्य , बिमलेश कुमार, प्रदीप चौहान , नागेश्वर मौर्य , सुबाष सिंह , मनोज कुमार बिक्रम सिंह , मंगला प्रसाद , अनिल सिंह , जय प्रकाश मौर्य सहित अनेकों लोग साथ-साथ चल रहे थे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report