Friday, August 29, 2025

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को पूजित अक्षत का घर घर किया जा रहा वितरण

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को पूजित अक्षत का घर घर किया जा रहा वितरण
– मकर संक्रांति तक चलेगा अभियान

सोनभद्र। रामलला के विग्रह की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अक्षत वितरण सोनभद्र में एक जनवरी 2024 से प्रारंभ हो चुका है। गाजे-बाजे व जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पूजित अक्षत वितरण सुभाष बस्ती वार्ड नंबर 16 (चंडी होटल ) सोनभद्र नगर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाअभियान समिति सोनभद्र द्वारा लोगों को घर-घर जाकर अक्षत,अयोध्या धाम मंदिर का सूचना पत्रक व रामलला का चित्र दिया गया।
सोनभद्र जिला प्रचारक देवदत्त ने लोगों से आग्रह किया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने मोहल्लों के मंदिरों में उत्सव मनाए। देशभर में मकर संक्रांति तक अक्षत वितरित किए जाएंगे। इसके लिए प्रतिनिधियों को पूजित अक्षत सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है। सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। अक्षत वितरण मकर संक्रांति तक चलेगा। घर-घर अक्षत बांट कर सभी से 22 जनवरी को अपने शहर, मोहल्ले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने का आह्वान किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्री राम मंदिर महासंपर्क अभियान समिति के सह संयोजक नीरज कुमार सिंह ,सह जिला कार्यवाह रामलगन, नगर कार्यवाह महेश शुक्ला, नगर विद्यार्थी कार्यवाह आशुतोष, नगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार ,नगर संपर्क प्रमुख अनिल सिंह,शाखा कार्यवाह जय सिंह, अमन, प्रियांशु, संदीप व आसपास की माताएं बहनें उपस्थित रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir