Friday, August 29, 2025

कांवड़ यात्रा तथा आगामी मुहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शान्ति समिति की बैठक सम्पन।

कांवड़ यात्रा तथा आगामी मुहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शान्ति समिति की बैठक सम्पन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना ओबरा पर श्रावण मास, कावड़ यात्रा तथा आगामी त्योहार मुहर्रम / ताजिया को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गयी । इस दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु तथा अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ उक्त त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बंध में चर्चा व विचार – विमर्श किया गया । इस दौरान अधिकारीगण द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों से वार्ता कर शासन के निर्देशानुसार कावड़ यात्रा व मुहर्रम के त्योहार के दौरान शान्ति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द को कायम रखने तथा अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इसके साथ ही अधिकारीगण द्वारा धर्मगुरुओं से त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं में चर्चा की गयी तथा इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरन्तर पैनी नजर रखी जा रही है तथा भड़काऊ पोस्ट, बयान/वीडियो आदि जारी करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ओबरा मिथिलेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, धर्मगुरु, ताजियादार तथा अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir