भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ब्लॉक ईकाई में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया
इस अवसर पर जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ –
बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) :- संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक में जिला स्तरीय बैठक भीम आर्मी छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जांगड़े ने कहा टीम का विस्तार कैसे करना है ? ब्लैक बोर्ड के माध्यम से जिला प्रभारी,जिला अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं को समझाया, साथ ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सभी ब्लॉकों को जल्द से जल्द गठन करने एवं गांव गांव जाकर लोगों को जोड़ने के लिए कहा तथा आज के दिन 6 दिसंबर 1956 में हुए बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को भीम आर्मी छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार द्वारा बाबा साहेब के छाया चित्र एवं बिलाईगढ़ बांग्लाभाठा के कचहरी के पास स्थित स्टैच्यू पर माल्यार्पण एवं कैंडल जलाकर नमन किए तथा भीम आर्मी के सदस्यों के साथ में बिलाईगढ़ ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) के. एल. सोरी भी उपास्थित रहे। साथ ही भीम आर्मी के सदस्यों के साथ मिलकर संविधान की रक्षा हेतु संविधान उद्देश्य को पढ़कर संकल्प लिए l भीम आर्मी के उपस्थित सदस्य , पदाधिकारिय एवं कार्यकर्ता
प्रदेश संयोजक(अध्यक्ष) राजकुमार जांगड़े , प्रदेश कोषाध्यक्ष मान. संतोष बौद्ध जी , प्रदेश मीडिया प्रभारी हिंताज खादबंदे, जिला सा. बि. से जिला प्रभारी मनिंदर सिंह आजाद ,जिलाध्यक्ष आपुर बंजारे ,जिला महा उपाध्यक्ष, खगेश निराला, जिला महासचिव अमन कुमार अंबेडकर ,जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक आजाद , तथा बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार घृतलहरे बलोदाबाजार , जिला सचिव बीरेंद्र कुमार कुर्रे , बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कुलविंदर सिंह तथा भटगांव ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल खूटे, विजय सोनवानी , राकेश कुर्रे, जनक लहरे, मुकेश कुमार , हेमंत ,जगमोहन, अजय खुटे , हिमालय केंवट, गणेशराम केंवट, आशीष कुमार खुटे,शुशील अनंत, लेहमान खुटे, गुरुशरण बंजारे, सुमन निराला, यादराम भारती , साहिल टंडन, के साथ अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे l