Friday, August 29, 2025

पत्रकार व छायाकार को नादान परिंदे साहित्य मंच ने किया सम्मानित

पत्रकार व छायाकार को नादान परिंदे साहित्य मंच ने किया सम्मानित

 

वाराणसी। लंका स्थित शिव शक्ति काम्प्लेक्स , कार्यालय पर नादान परिंदे साहित्य मंच ने नववर्ष अभिनंदन पर छायाकार , पत्रकार, अभिनंदन समारोह का आज आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार, छायाकार सहित 21 विभूतियों को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष माला, उपहार देकर नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ. सुबाष चन्द्र, संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश जी ” कोषाध्यक्ष व कवयित्री झरना मुखर्जी ने सम्मानित किया। संचालन कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भिक ने किया।

नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ .सुबाष चन्द्र ने कहा रचनाधर्मिता व पत्रकारिता दोनों क्षेत्रों से जुड़े लोग एक ही जिस्म दो जान की तरह है । मानव समाज की विकृतियों के शमन के लिए हम सबको निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ.कैलाश सिंह विकास, अरविंद विश्वकर्मा,अयन , मुकेश पाण्डेय, बोस,राजेन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव,पी के शर्मा, शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार, सन्तोष कुमार सिंह, रविंद्र गुप्ता, हेमंत मिश्र,अवधेश केशरी, आशीष मोदनवाल,जमील अख्तर, विशाल चौरसिया,तेजस कुमार सिंह,कवि इन्द्रजीत निर्भीक शामिल थे।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir