कर्मचारियों के प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
विद्युत बिल वसूली के कार्य में लाएं तेजी – जिलाधिकारी
सोनभद्र
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में विद्युत बिल की वसूली व विद्युत कर्मचारियों के प्रस्तावित जन जागरण रैली एवं सांकेतिक हड़ताल के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत कर्मचारियों द्वारा 16 मार्च रात्रि 10:00 बजे से सांकेतिक हड़ताल प्रस्तावित है, उक्त को दृष्टिगत रखते हुए समस्त उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणसील रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे l उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित किसी भी समस्या के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, कंट्रोल रूम में पाली के आधार पर कार्य करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताप विद्युत गृह ऊपर जहां मैन पावर की आवश्यकता हो वहां पर अतिरिक्त मैन पावर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को अवकाश प्रदान ना किया जाए l ताप विद्युत गृह की संपत्तियों एवं कर्मचारियों के सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, इस दौरान उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता विद्युत गृहों के सुचारु संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत बिलों के बकाया धनराशि की वसूली मैं प्राथमिकता के आधार पर तेजी लाएं और मीटर रीडिंग में सुधार किया जाए, मीटर रीडिंग के समय जो भी समस्याएं आएं उसका अति शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए, विद्युत बिल की बकाया धनराशि के वसूली में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए l
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report