जनपद चन्दौली के तहसील चकिया में
आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की भींड देखने को मिली जिसमे कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। फरियादियों द्वारा एक एक कर अपना एप्लीकेशन उप जिलाधिकारी के सम्मुख पेश करते गए
मौके पर ही निस्तारण योग्य आवेदनों का निस्तारण उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया मौके पर co चकिया एवं एडिशनल एसीपी के साथ साथ थाना चकिया,थाना शहाबगंज,थाना इलिया, अन्य सभी विभाग जिसमे विविध विभाग, आपूर्ति विभाग,शिक्षा विभाग, विकाश विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, विद्युत्विभाग,पशुपालन विभाग,के अधिकारी मौजूद रहे
जिसमे हर विभाग के आवेदनों का निस्तारण किया गया।