वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर लगे चौथे टोल को बताया अवैध।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ईमेल से भेजा शिकायत पत्र,
रायपुर सोनभद्र (santesvar singh)
सोनभद्र, अलग पूर्वांचल राज्य की स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने वाराणसी शक्ति नगर राज़ मार्ग पर अहरौरा जंगल में लगे चौथे टोल प्लाजा को अवैध बताते हुए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के नागपुर स्थित कार्यालय में फ़ोन से बात कर शिकायत करते हुए ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर लगे चौथे टोल प्लाजा की जांच कराने की मांग किया है।
गिरीश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि मारकुंडी से केवल अहरौरा 50 किलोमीटर की यात्रा करने वाली कारों को पहले लोढ़ी टोल प्लाजा पर 120 रुपए फ़िर अहरौरा जंगल में 140 रुपए कुल 260 रुपए देना पड़ रहा है जो सीधा-सीधा लूट किये जाने जैसा कृत्य है।
गिरीश पाण्डेय ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वाराणसी शक्ति नगर मार्ग की लंबाई 115 किलोमीटर के आधार पर नियमानुसार शासनादेश में निर्धारित टैक्स की दर से वसूली सुनिश्चित कराने की मांग भी किया है।
गिरीश पाण्डेय ने बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित शिकायत पत्र सौंपकर मानकों के अनुरूप टैक्स वसूली की मांग किया जायेगा।