रोडवेज में लगी आग बाल बाल बचे यात्री
सोनभद्र
अनपरा थाना क्षेत्र के कुंवारी के समीप मंगलवार की दोपहर विंध्यनगर डिपो की चलती रोडवेज बस में अचानक से आग लग गई। बस में अग्निशमन यंत्र मौजूद न होने के कारण आग के बढ़ने से पहले उस पर काबू नहीं पाया जा सका। बस में बैठे सवारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
सवारियों से भरी विंध्यनगर डिपो की बस मंगलवार दोपहर वाराणसी से शक्तिनगर की ओर आ रही थी। कुंवारी के समीप जंगल में चढ़ाई चढ़ने के दौरान बस के किसी हिस्से में आग लगने कारण अंदर धूंआ भर गया। देखते ही देखते धूंआ आग में तब्दील हो गया। बस के अंदर आग बुझाने का कोई भी उपकरण न होने के कारण आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। बढ़ती आग की लपटों को देख बस के भीतर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे बस से बाहर निकल सभी ने अपनी जान बचाई। वहीं दिन भर चलती तेज हवाओं के कारण आग और तेजी से फैलने लगी। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी लगभग एक घंटे बाद तक वहां दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताते हुए परिवहन कर रहे सभी गाड़ियों को दूर करा कर खड़ा करा दिया। जिससे काफी देर तक यात्रा प्रभावित रही।
Up18news report by Chandra Mohan Shukla