मेडिकल की नकल विहीन परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिये दिशा निर्देश।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मेडिकल की होने वाली परीक्षाओं के अंतर्गत, होने वाली परीक्षाओं मैं नकल विहीन परीक्षा सकुशल संपन्न हो इसके लिए संबंधित उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी
उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश नर्सिंग और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षाएं कल जनपद में 2 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएंगी जिसकी तैयारियों का निरीक्षण किया गया है, सदर एसडीएम रमेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके संबंधित परीक्षा केंद्राध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार से नकल या अन्य प्रकार की कोई समस्या परीक्षा के दौरान न आने पाए, उपस्थित छात्राओं से प्रवेश पत्र के बारे में जानकारी ली गई तो और उनसे किसी भी प्रकार के बारे में समस्या के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कोई समस्या नहीं है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है कल से चार दिवस में यह परीक्षाएं संपन्न होंगी,