चिरईगांव/वाराणसी । स्थानीय éविकास खण्ड सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए रिक्त पद पर हुए उपचुनाव में मतगणना शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हुई। सुभासपा प्रत्याशी सुनील ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश को 1264 मतों से मात दी।
ब्लाक के निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि निर्वाचन में कुल 7925 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना में कुल 7829 मत वैध व 96 मत अवैध घोषित किए गए। वैध मतों में से सुनील को 3884 मत, अवधेश को 2620 मत तथा मृत्युंजय को 1325 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सुनील अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अवधेश से 1264 मत अधिक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। परिणाम की घोषणा व प्रमाण-पत्र वितरण विकास भवन से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आमचुनाव में सेक्टर नम्बर-2 से सुनील की पत्नी बन्दना भारती सुभासपा के प्रत्याशी के रुप में निर्वाचित हुई थी। जिनका अक्टूबर 2023 में निधन हो गया था, तब से यह पद रिक्त चल रहा था। इस चुनाव के लिए सुभासपा ने मृत जिला पंचायत सदस्य के पति सुनील को प्रत्याशी बनाया, जबकि समाजवादी पार्टी ने अवधेश पर दांव लगाया। तीसरे उम्मीदवार मृत्युंजय भी सपा से ही टिकट के दावेदार रहे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर बसपा का समर्थन मिल गया था। परिणाम घोषित होने पर सुभासपा नेता नित्यानंद पाण्डेय, रमेश
पंचायत सदस्य सुनील
राजभर सहित दर्जनों कार्यकर्ता ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच गये। ढोल मजीरे की थाप पर थिरकते हुए विजयी प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया।
बीडीसी पद पर सुनरा देवी निर्विरोध निर्वाचित : स्थानीय विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए रिक्त वार्ड संख्या 21 परनापुर मुरीदपुर से नामांकन पत्र दाखिल करने वाली एक मात्र प्रत्याशी ढनरा देवी पत्नी कन्हैया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। ब्लाक के सहायक निर्वाचन अधिकारी हवलदार यादव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचित वार्ड संख्या 21 परनापुर मुरीदपुर व वार्ड संख्या 1 सरसौल के बीडीसी सदस्यों के निधन के कारण कराये गये उपचुनाव में परनापुर मुरीदपुर से केवल ढनरा देवी का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ, जो जांच में वैध पाया गया। कोई अन्य प्रत्याशी नहीं होने की दशा में ढनरा देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं सरसौल पर किसी का नामांकन नहीं होने से वह पद अभी भी रिक्त है।