Friday, August 29, 2025

न्यू हेल्थ इनर जिम में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

न्यू हेल्थ इनर जिम में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया
जब जब गणतंत्र मनाएंगे , शहीदों को न भूल पाएंगे – डॉ सुबाष चंद्र

————————————
वाराणसी महानगर के लंका स्थित शिव शक्ति काम्प्लेक्स में
न्यू हेल्थ इनर जिम के संस्थापक व नादान परिंदे साहित्यिक मंच के संस्थापक /
अध्यक्ष डॉ.सुबाष चंद्र के अध्यक्षता में , प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश -प्रमुख अतिथि,
कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक-
विशिष्ट अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में, कवयित्री झरना मुखर्जी के संचालन में,कोविड-19 के दिशानिर्देशों
का अनुपालन करते हुए। ध्वजारोहण किया गया।
तत्पश्चात् गणतंत्र काव्य
संगम में प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश मुख्य अतिथि ने कहा कि -हम सब जीवन को सुखमय बनाने का प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाते हैं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र, बढ़-चढ़कर
जो इसे मनाता, वहीं है सच्चा राष्ट्रीय संत। विशिष्ट अतिथि कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि -हर जन-जन को पराधीनता से स्वाधीनता की स्मृतियों का तरोताजा बनाकर राष्ट्रवादी भावनाओं को जागृत करवाता है,अपना गणतंत्र,इसे याद करते
हुए, करें ना पुनः किसी अपनों से
मनमुटाव, द्वेष भावपूर्ण द्वंद।
संचालिका कवयित्री झरना मुखर्जी ने-राष्ट्रवादी सोच जगाएं,
एक दूजे को गले लगाएं, करे ना किसी से द्वंद। अध्यक्षीय संबोधन में डा.सुबाष चंद्र ने- मां भारती का गुणगान कर हम सब राष्ट्रहित में अपना कदम बढ़ाते चले, स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस को
धूमधाम से मनाते रहें। सुनाकर
राष्ट्रभक्तिमय माहौल को जगाया।
जिसमे प्रमुख रूप से राकेश चंद्र पाठक “महाकाल “, पवन कुमार सिंह, सोनी लखमानी , दीपक कुमार रावत , सुनील , गोविंद सिंह , अंकित खरवार , आकाश मौर्य , विजय कुमार मौर्य , प्रवीर मौर्य आदि लोग शामिल थे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir