Friday, August 29, 2025

ईश्वर की कृपा हो गई तो सबकुछ सम्भव है,एंबुलेंस में गूंजी किलकारी।

ईश्वर की कृपा हो गई तो सबकुछ सम्भव है,एंबुलेंस में गूंजी किलकारी।

करमा, सोनभद्र (सेराज अहमद )

कहते हैं जब ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़ के देता है उसे किसी अन्य के सहारे की आवश्यकता नहीं होती जी हां ऐसा ही एक मामला बहुआर स्थित रंजना पत्नी मनोज के साथ घटित हुआ बीती रात रंजना को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 102 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, नियत समय पर 102 एंबुलेंस घर पहुंची, और मरीज को लेकर जैसे ही कुछ दूर गई, तभी रंजना को अचानक तेजी के साथ प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई , ईएमटी राकेश कुमार यादव और पायलट सुरेश नारायण मिश्रा तथा आशा उषा यादव के सकारात्मक प्रयासों के चलते एंबुलेंस में गूजी किलकारी, रंजना ने स्वस्थ नवजात कन्या को जन्म दिया अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए रंजना को जिला चिकित्सालय ले जाया गया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir