प्रकाशनार्थ
कई राज्यो में सम्पूर्ण लाक डाऊन कि वजह से किराना कि आवक में भारी गिरावट
covid19 के चलते किराना सहित खाद्य जिंसों का व्यापार पिछले वर्ष कि तरह इस वर्ष भी पूरा धंधा चौपट कर दिया है अन्य राज्यो से माल ना आने कि वजह से जो माल है भी वह भी खत्म हो रहा है ना आवक है ना ग्राहकी है ।
व्यापारी अब अपनी पूँजी भी खा कर कर्ज के दलदल में फस चुका है। कमाई तो एक पैसा होने से रहा खर्चा कम होना नही है। बैंक ब्याज emi वेतन बिजली बिल अन्य बहुत सारा खर्च का बोझ से दबा है। आगे कोई आशा कि किरण नजर नही आ रही है।
सरकार को व्यापरियों के बारे में भी सहायता के लिये आगे आना चाहिए। व्यापारी है जो सभी का पेट भरने में सहायक होता है चाहे सरकार हो अपना परिवार हो या उससे जुड़े परिवार हो।लेकिन व्यापारी कहां से लाएगा सरकार कुछ ना कुछ सभी के लिए करती है पर व्यापरियों के लिए कुछ भी नही रहता है सरकार के पास।
अशोक कसेरा
महामन्त्री
वाराणसी किराना व्यापार समिति
16-5-2021