मोहनसराय प्राथमिक विद्यालय पर हुआ कोरोना जाँच व वैक्सीन टीका करण
रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहनसराय स्थित प्राथमिक पाठशाला पर सोमवार को ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मोहनसराय व जमीन बैरवन गांव के 172 लोगो का कोरोना का आरटीपीसीआर जांच किया गया। तथा 45 वर्ष से ऊपर उम्र के 40 लोगो को एनम द्वारा कोरोना का टीका कोविशील्ड वैक्सीन लगाया गया।
इस अवसर पर डॉ बलवंत सिंह एम ओ,रामलाल पटेल एच एस,राजू सेठ एलटी,विजय लक्ष्मी एनम,आस्था श्रीवास्तव सीएचओ,चंदा देवी आशा इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।