गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध चार अभियुक्तों को अपर न्यायिक जिला मजिस्ट्रेट ने किया जिला बदर
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध चार अभियुक्तों को अपर न्यायिक जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र ने 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है।
गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अभियुक्तों में क्रमशः 01-दीपक पाल उर्फ अविनाश पाल पुत्र कमलेश पाल निवासी सलखन टोला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
02:-अजय पुत्र छोटेलाल निवासी अवई टोला, महुअरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
03:- अभियुक्त मनोज शर्मा पुत्र रामराज शर्मा निवासी मझगावां, थाना पन्नूगंज। 04-पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त द्वारिका धरिकार पुत्र राम धरिकार निवासी ग्राम खैराही, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) जनपद सोनभद्र द्वारा 06 माह के लिए सभी अभियुक्तों को जिला बदर घोषित किया गया।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari