उपजिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार
घोरावल सोनभद्र
घोरावल तहसील के नये उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार इसके पूर्व रमेश कुमार जिला मुख्यालय पर सदर तहसील में रहे। इससे पूर्व ओबरा तहसील में भी आपने कुछ महीने कार्य किया है। प्रभाकर सिंह एसडीएम का स्थानांतरण घोरावल तहसील से ओबरा तहसील में हो गया है। रमेश कुमार का घोरावल तहसील में दूसरी बार नियुक्ति हुई है। इसके अलावा शैलेन्द्र कुमार सिंह सहायक अभिलेख अधिकारी ओबरा से स्थानांतरित होकर उपजिलाधिकारी रावर्ट्सगंज के पद पर व राजेश कुमार सिंह उपजिलाधिकारी ओबरा से सहायक अभिलेख अधिकारी ओबरा के पद पर स्थानांतरित हुएं हैं। घोरावल तहसील में एक महीने में यह दूसरी बार फेर बदल किया गया है।