आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से गाय चराते समय एक युवक व गाय की मौत।
कर्मा,सोनभद्र(सेराज अहमद)
स्थानीय थानांतर्गत आज दिनांक 29.07.20 22 को करीब 2:30 बजे दिन में ग्राम जोगिनी निवासी अभिमन्यु बहेलियां पुत्र हीरा बहेलियां उम्र 22 वर्ष जो गांव के पास खेत में गाय चरा रहा था इस दौरान बारिस के समय तेज गरज तड़क के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में अभिमन्यु तथा उसकी एक गाय के आ जाने से अभिमन्यु तथा गाय की मृत्यु हो गई । ग्रामीणों के सूचना पर कर्मा थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमलेश सिंह मय हमराह फोर्स मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक कर्मा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।