09 तस्कर संग भारी मात्रा में कछुआ बरामद
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर सूचना नियंत्रण कक्ष डीडीयू से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (दिल्ली से गुवाहाटी) के मार्गरक्षण दल के प्रधान आरक्षी चंद्रवीर सिंह +03 आरक्षी (कानपुर से डीडीयू) द्वारा कोच संख्या S/1 और S/2 के गैलरी से कुछ महिलाओं और पुरुष को पकड़ा है जिनके पास थैलों और बोरो में कछुआ है जिनको डीडीयू जंक्शन पर उतारना है।
उक्त सूचना पर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अवर निरीक्षक जेओथराम यादव एवम आरपीएफ आउट पोस्ट जेवनाथपुर के शिवचंद्र राम साथ अधिकारीगण साथ जवान उक्त गाड़ी के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म न 03 पर समय 20.05 बजे आगमन पर सभी 05 महिलाओं और 04 पुरुष को उतारा गया जिनसे पूछने पर अपना अपना नाम व पत्ता (1)कुसुम 40 वर्ष पति अजय ,(2)पिंकी 18 वर्ष पिता स्वर्गीय बाबू लाल ,(3)अनिता 35 वर्ष पति बाबू लाल ,(4)रुक्सा 35 वर्ष पति नवाली ,(5)लछछो 40 वर्ष पति राजेश ,(6)शतुर्धन 19 वर्ष पति अमर ,(7)राकेश 25 वर्ष पिता बाबुलाल ,(8)छब्बू 22 वर्ष पिता स्वर्गीय छेददु एवम (9) पंचम 30 वर्ष पिता राजेश सभी निवासी माहेसुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) बताया त्तथा सभी 21 झोले और बोरियों को लेकर पोस्ट पर आये जहां पर गिनती करने पर बड़ा कछुआ- 27 तथा 130 छोटा कछुआ बरामद हुआ । बरामद कछुआ के संबंध में उसके संबंध में पूछने पर में उनके द्वारा बताया गया कि इसे सुल्तानपुर से लेकर कटिहार जा रहे थे जहां पर गांव गांव घूम कर बेचते और कुछ कमा कर बापस आते।
तत्पश्चात जिला बन अधिकारी, चंदौली को सूचित किया गया जिसके आधार पर एक लिखित एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा लिखकर बन बिभाग से आये अधिकारीगण को सुपुर्द किया गया।