छात्र-संघ निर्वाचन:
अधिसूचना जारी 29 दिसम्बर को नामांकन,4 जनवरी 2022 को चुनाव।
ओबरा(सोनभद्र)।नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में छात्र-संघ निर्वाचन सत्र 2021-22 की अधिसूचना 20 दिसम्बर 2021 को छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा जारी कर दी गई।इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ संरक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन में प्रत्येक पद हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक,नामाँकन पत्र जमा करने की तिथि दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक,नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसम्बर 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक,वैध नामांकन पत्रों की घोषणा 30 दिसंबर 2021 को अपराहन 4 बजे के बाद,नामांकन पत्रों की वापसी 31 दिसम्बर 2021 को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 1 बजे तक,प्रत्याशियों के नामों की अन्तिम सूची 31 दिसम्बर 2021 को अपराहन 4 बजे के बाद महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सम्पन्न होगी।वही प्रत्याशी योग्यता एवं परिचय सभा दिनांक 1 जनवरी 2022 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक,मतदान तिथि दिनांक 4 जनवरी 2022 को प्रातः 8 बजे से अपराहन 1 बजे तक,मतगणना एवं परिणाम की घोषणा दिनांक 4 जनवरी 2022 को अपराहन 2.30 बजे से परिणाम आने तक महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगी।इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-संघ निर्वाचन की प्रक्रिया लिंगदोह के संस्तुतियों के आधार पर होगी एवं बताया कि छात्रसंघ अधिसूचना जारी होते ही महाविद्यालय में आचार संहिता जारी हो चुकी है।अधिसूचना जारी करने के दौरान डॉ राधाकान्त पाण्डेय,निर्वाचन अधिकारी डॉ सुनील कुमार,डॉ विकास कुमार,डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ अमूल्य कुमार सिंह एवं डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ विभा पाण्डेय व महाविद्यालयीय छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report