कमलेश ओझा को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कांग्रेसी हर्षित
सोनभद्र। प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश ओझा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र की तरफ से शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी द्वारा आभार एवं अभिनंदन व्यक्त करते हुए कमलेश ओझा जो वर्तमान समय में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व के कमेटियों में भी विभिन्न पदों पर पता सीन रहे हैं बधाई दी है। शहर अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा है कि संगठन के प्रति श्री ओझा का जुझारूपन व लगातार संगठन को मजबूत बनाने हेतु उनके सहयोग को ध्यान में रखकर कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें प्रदेश सचिव की जो नई जिम्मेदारी सौंपी है हम समस्त कांग्रेस जन इससे हर्षित हो उठे हैं। नए पद पर मनोनीत किए जाने परकमलेश ओझा जी को बहुत-बहुत बधाई है l बधाई देने वालों में शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के अतिरिक्त शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर शिवप्रसाद,आशीष शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, प्रदीप चौबे, शंकर भारती, प्रांजल श्रीवास्तव, सईद खान, सीताराव, सुधाकर प्रसाद, कन्हैया भारती, अंकित केजरीवाल,राज मन चौहान, सुनील गुप्ता, चंदा देवी, पकौड़ी लाल कोल, अवधेश श्रीवास्तव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य रहे।