मानव श्रृंखला बनाकर व रैली निकाल कर किया जागरूक
घोरावल सोनभद्र
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के दिन सोमवार को भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल,सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल, राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल, परिषदीय विद्यालयों समेत विभिन्न स्कूलों कालेजों के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के लिए जनमानस को जागरूक किया।इस अवसर पर समस्त छात्रों,छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ली।सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न स्लोगनों के साथ मानव श्रृंखला बना कर छात्र छात्राओं द्वारा घोरावल नगर एवं ग्रामीण इलाकों में रैली निकाली गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य गणेश देव पांडेय, राजेश्वरी सिंह,अशोक मिश्र ,लवकुश चौबे,सुमित सिंह, उमामहेश्वर,शान्ते श्वर, रमेश पांडेय,रवि,मृत्युंजय,अनिल,रामानंद पांडेय, राजकुमारी,नागेंद्र सिंह,किशोर,रमेश दुबे,अरुण सिंह,दिवाकर,प्रमोद,उमेश,शिवानन्द, सुग्रीव,कमलेश,सन्तोष,ब्रह्मानन्द, प्रेमप्रकाश इत्यादि रहे।
Up18news Report by Ram Anuj Dwivedi