सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उद्भव फाउंडेशन द्वारा आयोजित “बाल गोकुलम 2024” श्री कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 8 सितंबर बरेका के शिवकाली मंदिर में हुआ
प्रतियोगिता में बच्चो को तीन वर्गों में विभाजित किया गया- लल्ला, कान्हा और कृष्ण
बच्चो के द्वारा कृष्ण जी के कई रुपों का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया
9 माह की रुद्रांशी ने श्री कृष्ण के लल्ला रूप में बनी जहां उसने माखन खाते हुए श्री कृष्ण को दिखाया
लल्ला वर्ग में रुद्रांशी सिंह का प्रथम स्थान रहा
उद्भव फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर प्रयोजन किया गया
कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक वार्ष्णेय जी के द्वारा किया गया