ग्राम प्रधान के लापरवाही कि वजह से पेयजल टंकी बनी शो पीस,
मांचि सोनभद्र ( santesvar singh)
6 वर्ष पूर्व नगवां ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में हुआ था निर्माण
प्राप्त जानकारी के अनुसार माची ग्राम पंचायत में प्रदेश सरकार द्वारा जनता को शुद्ध पेयजल हेतु मुहैया कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। और जनता को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही थी पिछले एक सप्ताह पूर्व समरसेबल में खराबी आ गई जिसके कारण जनता को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है इसके संबंध में ऑपरेटर ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी परन्तु प्रधान जी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है प्रधान की मनमानी की वजह से समरसेबल का मरम्मत नहीं हो रहा है जिससे हम ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
इस बाबत जब ऑपरेटर सत्येंद्र कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि टंकी निर्माण के समय यहां पर दो समरसेबल लगे हुए हैं एक तो बहुत पहले ही खराब हो चुका है दूसरे समरसेबल से ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही थी लगभग 1 हफ्ते पूर्व दूसरा समरसेबल भी खराब हो गया इसकी सूचना हमने ग्राम प्रधान मांचि भुनेश्वर को दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट हो गया है।
बताते चलें कि 6 वर्ष पूर्व नगवां ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा किया गया जिसमें ग्राम पंचायत तेनुवा, ग्राम बलियारी, बैनी तथा सेमरिया शामिल है।
ग्रामीणों को पेयजल नियमित रूप से आपूर्ति करने के लिए फिटर और ऑपरेटर रखे गए थे। ग्राम पंचायत माची ऑपरेटर सत्येंद्र कुमार ने बताया लगभग 6 वर्ष पूर्व टंकी निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दिया गया है। परंतु किसी भी ऑपरेटर को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया जबकि इसके संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। मानदेय का भुगतान ना होने की वजह से रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समरसेबल मरम्मत करवाने व पेयजल की आपूर्ति बहाल कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।