Friday, August 29, 2025

ईवीएम बवाल मामलें में चार आरोपियों को मिलीं अंतरिम जमानत

ईवीएम बवाल मामलें में चार आरोपियों को मिलीं अंतरिम जमानत

वाराणसी। विधानसभा चुनाव में ईवीएम बदलने को लेकर हुए बवाल के मामले में जेएम निधि पांडेय की अदालत में चार आरोपियों मोहम्मद सलीम अंसारी, मोहम्मद आसिफ जमाल, आफताब आलम, मेजान अहमद ने आत्मसमर्पण कर दिया, सभी आरोपी वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व विकास सिंह के साथ कोर्ट में गए और समर्पण करने में सफल रहे। अदालत ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास और केस डायरी तलब करते हुए जमानत पर सुनवाई के लिए 24 मार्च की तिथि नियत कर दी, तब तक आरोपियो को 45 हजार के व्यक्तिगत बन्ध पत्र देने पर अंतरिम जमानत मंजूर कर ली।

जाने क्या हैं मामला
प्रकरण के अनुसार जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय 8 मार्च 2022 को पहड़िया मंडी में शांति व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद थें, उसी दौरान सूचना मिलीं की थाना क्षेत्र के छ:मुहानी धनेसरा, कमलगढहा, गोलगड्डा, बड़ी बाजार, दोषीपुरा, कच्ची बाग, ख्वाजापुरा, काजी सादुल्लापुरा, उषमानपुरा, आगागंज आदि जगहों से सैकड़ों की तादाद में सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित समर्थित लोग मोदी- योगी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए गोलगड्डा तिराहे पर आ गये और वाराणसी- चन्दौली मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करके धरना-प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में पुलिस ने 11 मार्च 2022 को 40 नामजद समेत 600 अज्ञात के खिलाफ़ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
“ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir