कोतवाली पुलिस द्वारा गोबध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही, एक अभियुक्त गिरफ्तार
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
पूरे जिले में गोवंश तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत को कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे एक अदद पिकअप BR45GA7982 से कुल 03 राशि गोवंशो को बरामद कर मुक्त कराया गया। तथा मौके से अभियुक्त शौकत अली पुत्र स्व0 याकुब अली, निवासी ग्राम बभनौली कला, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 60 वर्ष को गिरफ्तार कर उक्तके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-517/2022 धारा 307 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
बरामदगी के वक्त
01. उ0नि0 कुंवर सिंह, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज,
02. उ0नि0 बृजेश दूबे, चौकी प्रभारी कांशीराम अवास, थाना रॉबर्ट्सगंज,
03. हे0का0 विजय बहादुर यादव, चौकी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज,
04. आरक्षी संदीप निर्मल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
05. आरक्षी शैलेश कुमार, थाना रॉबर्ट्सगंज,
06. आरक्षी रणंजय सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
Up18 news report by Chandra Mohan Shukla ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️