Saturday, August 30, 2025

रामलीला के प्रति गजब की आस्था 72 वर्ष की अवस्था में निभाते हैं सुमंत का रोल

रामलीला के प्रति गजब की आस्था 72 वर्ष की अवस्था में निभाते हैं सुमंत का रोल
सोनभद्र
लगी है प्रभु लगन तुमसे तुम्हारा ही सहारा है गजब की आस्था राम व रामलीला से लगाव लगभग 25 वर्षों से करमा मेंआदर्श प्रेम एवं नाट्य कला समिति द्वारा रामलीला का मंचन होता है जिसमें शुरू से रामलीला के वरिष्ठ कलाकार श्री पंडित राज मणि त्रिपाठी द्वारा बड़े लगन के साथ रामलीला में सुमंत का रोल निभाते रहे अब उनकी उम्र लगभग 72 वर्ष हो गई है लेकिन उनके द्वारा रोल अदा किया जाता है जब उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि यह सब श्रीराम की कृपा है नहीं तो इस उम्र में हम लोगों से कहां हो पाएगा ईश्वर के प्रति अजीब श्रद्धा देखने को मिली श्री त्रिपाठी रामलीला व रामचरितमानस मैं आस्था रखते हैं!

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir