नमामी गंगा जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण के लिए कीट वितरण प्रणाली में की गई मनमानी- राम प्रवेश यादव
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
नमामी गंगा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभाओं में प्रशिक्षण के लिए मनमाना तरीके से कराया गया कीट वितरित जिसका अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ निंदा करती है। संघटन के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश यादव नें वार्ता कर बताया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान मनमाना तरीके से अपने चहेतो का नाम भेज कर कीट वितरित भी करा दिये। श्री यादव ने बताया कि बायलाज के अनुसार उसमें 25 प्रतिशत निर्वाचित सदस्य, 50 प्रतिशत महिला, 25 प्रतिशत टेक्निकल होने चाहिए। अक्सर ग्राम पंचायतों में ऐसा नहीं मिल रहा है। श्री यादव ने बताया कि इस बात को लेकर हमारे संगठन के लोग एक दिन करमा ब्लाक पर धरना प्रदर्शन करके इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया था ।जिसमें खण्ड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया था परंतु अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने निष्पक्ष तरीके से इस प्रक्रिया को पूर्ण कराने की ब्लाक प्रशासन से मांग की है तथा सम्बन्धित अधिकारी का ध्यान इस बात पर आकृष्ट किया है।