बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा नेता दीपक सिंह राजवीर ने दिया धरना
वाराणसी। दूसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा नेता व अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने सोमवार को सिगरा स्थित कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार है व ऊर्जा विभाग की कमान एके शर्मा के हाथों में है उसके बावजूद बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (प्रथम) द्वारा लगातार रोहनिया विधानसभा के नरायनपुर, डाफी, कर्मवीर, सुसुवाही आदि क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने की शिकायत का सुध न लेने से मजबूरन अकेल इन लाफ़रवाह अधिकारियो के खिलाफ़ सिगरा स्थित कार्यालय पे धरना दिया। उन्होंने कहा किसी भी तरह से भाजपा की सरकार मे जनहित के कार्य नही रुका है और न रुकने दिया जाएगा