निशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर* का हुआ आयोजन।
चन्दौली/डीडीयू,विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर *महादेव मेमोरियल हॉस्पिटल मुग़लसराय* के द्वारा *निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर* का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन *जेथिन बी राज वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मण्डल* एवं *आशुतोष तिवारी क्षेत्रा अधिकारी डीडीयू नगर* ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया।
*उक्त शिविर में 500से अधिक मरीजों को, मधुमेह रोग, हृदय रोग, स्वास रोग, दंत रोग एवं नेत्र रोग इत्यादि रोगों का निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया* जिसमें *डॉ.अजीत,डॉ.पंकज,डॉ अमित के द्वारा उपस्थित मरीजों को शिबीर के माध्यम से उचित परामर्श दिया गया। एवं *ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,टी एस एच,एच बी1ए सी,बी एम आई, स्पायरोमीटर द्वारा फेफड़ों की जांच किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश चन्दौली,डा. विनोद बिंद सांसद भदोही, रेखा जायसवाल पूर्व चेयरमैन नगर पालिक डीडीयू नगर,रमेश चौहान सभासद, बृजेश कुमार, शरद चंद्र मिश्रा, बंटी, सुनीता,सुनील कुमार सोनकर,विकास गर्ग,डा. राजेन्द्र श्रीवास्तव,चंद्रेश्वर जायसवाल,सहित अन्य कई चिकित्सक और समाज सेवी लोग उपस्थित रहें।