Friday, August 29, 2025

अविनाश अंशुल जायसवाल यूपीएससी मे हुए चयन

अविनाश अंशुल जायसवाल यूपीएससी मे हुए चयन

_सोनभद्र: थाना क्षेत्र अनपरा कुलडोमरी के टोला ममुआर में जन्मे माता पिता व दादा के अच्छे संस्कार का परिणाम अविनाश अंशुल जायसवाल यूपीएससी मेन्स परिणाम में ५३८वां रैंक प्राप्त कर आईएएस के पद पर चयन होकर जनपद का मान बढ़ाया। इससे ग्राम कुलडोमरी के टोला ममुआर डिबुलगंज गाँव में खुशी का माहौल है और नई पीढ़ी के बच्चों में अविनाश अंशुल से सीख लेने की जिज्ञासा है।अविनाश अंशुल के पिता श्याम किशोर जायसवाल विस्थापित के नेतृत्व करते हैं।और राज्य विद्युत उत्पादन निगम अनपरा में वरिष्ट लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हुुए हैं ।उन्होंनेे बताया आज मेरा सपना साकार हो गया।अविनाश अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और यूपीएससी में चयन हुआ प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। लगन और मन में जोश व जज्बा हो तो लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।अविनाश अंशुल ऐसा कर दिखाया आईएएस में चयन होकर क्षेत्र का मानसम्मान बढ़ाया अविनाश अंशुल की प्रारंभिक पठन-पाठन इंटर डीएवी अनपरा से हुआ और बीकॉम ऑनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए(इकोनॉमिक्स)एमफिल एवं पीएचडी(इकोनॉमिक्स) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से जिला सोनभद्र की ऊर्जाधनी से पहला आईएएस में चयनित होना उर्जान्चल के लोगों में हर्ष व्याप्त है।परिवारो में खुशी का माहौल है।अविनाश अपने सरल स्वभाव के चलते युवाओ के बीच काफी लोकप्रिय है।_
विशाल जायसवाल ( सोनेभद्र)

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir