महाकुंभ हादसा : मेला कंट्रोल रूम का नंबर 1920, किसी भी जानकारी के लिए करें डायल
वाराणसी।महाकुंभनगरः मेला क्षेत्र में भगदड़ के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने का निर्णय लिया। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने इसके लिए अपील की थी इस पर अखाड़ों ने तुरंत सहमति दे दी। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवीन्द्रपुरी ने कहा कि हम प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उधर, संगम जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार की रात दो बजे के बाद मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस दौरान घटनास्थल के आसपास काफी देर तक भगदड़ की स्थिति रही।
यहां दी गई तस्वीरों से घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।