‘दिव्यांगों के प्रति समाज में जागरूकता’ विषय पर एक शैक्षणिक सत्र का आयोजन हुआ।
*हमें ऐसे लोगों के प्रति समझ बढ़ाने और समानुभूति यानी एम्पैथी की भावना के साथ व्यवहार करना चाहिए*।_*नेहा*
चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर की अग्रणी कम्प्यूटर शिक्षा की संस्था न्यू मीडियाकॉम एकेडमी ‘दिव्यांगों के प्रति समाज में जागरूकता’ विषय पर एक शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। इस विषय पर मुख्य वक्ता सुश्री नेहा चंद्रा ने दिव्यांगता के विभिन्न आयामों पर विस्तार से उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों के प्रति समझ बढ़ाने और समानुभूति यानी एम्पैथी की भावना के साथ व्यवहार करना चाहिए।
इस विषय पर पत्रकार संजय शर्मा, न्यू मीडियाकॉम एकेडमी के निदेशक श्री सत्यप्रकाश तिवारी, श्री सुमित जेटली, श्री सन्दीप कुमार तथा श्री दीपक शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए तान्या बॉबी को, द्वितीय स्थान के लिए दिलीप गुप्ता को तथा तृतीय स्थान के लिए सूरज कुमार को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तान्या बॉबी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन निकिता शर्मा ने किया।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।