Friday, August 29, 2025

शक्तिनगर में एनटीपीसी के सीआईएसएफ के जवानों को चकमा देकर अधिकारी के सुने घर से लाखों रुपए के सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ

शक्तिनगर में एनटीपीसी के सीआईएसएफ के जवानों को चकमा देकर अधिकारी के सुने घर से लाखों रुपए के सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ

सोनभद्र

शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी आवासीय परिसर में बीते रात कार समेत बंद पड़े आवास से लाखों के जेवरात व अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गये। मकान मालिक रामबली निवास आवास संख्या 6 बी 11 एनटीपीसी एमजीआर में असिस्टेंट पद पर तैनात है। चोरी होने की तहरीर शक्ति नगर पुलिस को देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। भुक्तभोगी रामबली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 5 मई को अपने मूल निवास वाराणसी किसी जरूरी कार्यवश सपरिवार जाना पड़ा। इस बीच चोरी की घटना की जानकारी पड़ोसी एम.पी पटेल ने मोबाइल से उन्हे दी। सोमवार देर रात रामबली अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो देखा कि बाहर व अंदर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।

गोदरेज की अलमारी का दरवाजा निकाल कर चोरों ने उसमें रखे लाखों के कीमती सोने के जेवरात,चैन, अंगूठी के साथ चांदी के भी जेवरात चुरा लिये। मिक्सी मशीन , कीमती बर्तन, नये कपड़े व अन्य सामान भी गायब पाया गया। बाहर बाउंड्री वाल के अंदर खड़ी कार नंबर यूपी 64 एन 72 21 भी नदारद थी। गली में स्थित दरवाजे को काटकर कुंडी खोल कर चोर अंदर प्रवेश किए थे। भुक्तभोगी के आवास के ऊपर वाले क्वार्टर में भी चोरी होने की सूचना मिली है लेकिन घर के अंदर कुछ अधिक सामान न होने से चोर अधिक कुछ नही ले जा सके। पुलिस तहकीकात में पाया गया कि सोमवार को 4:08 पर कॉलोनी गेट नंबर 2 से कार बाहर निकली है। कार के अंदर एक ही व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है जिसकी पहचान में पुलिस लगी है। कॉलोनी परिसर में उक्त रात को ड्यूटी पर तैनात प्राइवेट सुरक्षा कर्मी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा के अनुसार चोरी की लिखित सूचना मिली है. एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है। शीघ्र खुलासे का भरोसा दिया है।

Up 18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir