Friday, August 29, 2025

दिव्यांग जनों का सम्मान ही एनटीपीसी का ध्येय है  सोनभद्र

दिव्यांग जनों का सम्मान ही एनटीपीसी का ध्येय है

सोनभद्र

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सभी दिव्यांग कर्मचारियों गण हेतु सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री के गोपाला कृष्ण, महाप्रबंधक (ऐश हैंडिलिंग ), डा0एस.के.खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा), श्री बी.एन.झा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण) एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभी दिव्यांग कर्मचारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का प्रारम्भ एनटीपीसी गीत एवं मुख्य अतिथि, विशिष्ट जनों, अतिथि गण के अभिनंदन से की गई ।

इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक महोदय एवं अन्य विशिष्ट अतिथि गण द्वारा सभी एनटीपीसी दिव्यांग कर्मचारी गण को उपहार प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत एवं सादर अभिनंदन किया गया | इस कार्यक्रम के दौरान सभी दिव्यांग कर्मचारी गण द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस व दिव्यांग जन-कल्याण को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने सार्थक विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए, साथ ही व्यापक चर्चा के उपरांत जन कल्याण हेतु भावी दिशानिर्देश तय किए गए । कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए श्री पीके सिंह, (टाउनशिप इलैक्ट्रिकल अनुरक्षण) विभाग ने पावर योद्धाओं के सम्मान में गीत “बिना रुके, बिना डरे, बिना थके, मैं रोशन रखता हूँ, मैं हूँ पावर वरियर” प्रस्तुत किया जिसकी उपस्थित जनों द्वारा खूब सराहना की गई|

इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक ने अपने आशीर्वचन से कर्मठ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय दिव्यांग महिला सुश्री अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी । श्री बसुराज ने सभी दिव्यांग जनों के लिए समान अवसर प्रदान करने और दिव्यांग कर्मचारियों की जरूरतों से संबंधित उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

इस अवसर पर श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) ने अपने विचार प्रकट करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2021 की थीम ‘एक समावेशी, सुलभ और टिकाऊ पोस्ट-कोविड 19 दुनिया की ओर विकलांग व्यक्तियों का नेतृत्व और भागीदारी’ पर विस्तार से प्रकाश डाला । श्री बी एन झा,महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पारा ओलंपिक खिलाड़ियों के जज्बे से सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि हमें अपनी असीम क्षमता के अनुरूप कार्य करना है|साथ ही दिव्यांग जनों के अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता पर बल दिया| उन्होने एक-दूसरे को प्रेरित करने एवं दिव्यांग जनों के प्रति मानसिकता बदलने पर ज़ोर दिया|

श्री के गोपाला कृष्ण, महाप्रबंधक (ऐश हैंडिलिंग ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुश्री सुधा चंद्रन के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने एवं जीवन की ऊंचाई हासिल करने पर ज़ोर दिया। उन्होने ऐसे आयोजन करने की आवश्यकता बताई एवं आज के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) ने स्टीफन हाकिन्स, गिरीश शर्मा एवं अन्य दिव्यांग जनों का उदाहरण देते हुए मानसिक विकलांगता दूर करने पर ज़ोर दिया। तदुपरान्त डॉ एके मिश्रा द्वारा दिव्यांग जनों हेतु एक दिवसीय कार्येशाला का आयोजन कर विविध ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गयी।

इस कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन- ईडीसी विभाग द्वारा एवं संचालन सुश्री रिंकी गुप्ता,जन संपर्क अधिकारी द्वारा की गई|

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir